top of page

मैं अभी जिंदा हूँ

  • Writer: Shreyas Khopkar
    Shreyas Khopkar
  • Dec 26, 2018
  • 1 min read

हर दिल कुछ गाता है

कभी आधी रात में कभी सुहाने दिन में

कुछ लिखने की हिम्मत करते हैं

कुछ खून के आसूं रोते हैं

मैं नही जानता मै क्या हूं मैं कौन हूँ

लेकिन जब मेरे आंखों में आँसू होते हैं

तब मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि 

मेरे दिल की कसक को लिख कर बयां करने के लिये

मैं अभी ज़िंदा हूँ

मैं अभी जिंदा हूँ

Comments


bottom of page